शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 labours dies in rajasthan temple
Written By
Last Modified: रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (15:28 IST)

निर्माणाधीन मंदिर में बल्ली टूटने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

निर्माणाधीन मंदिर में बल्ली टूटने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल - 2 labours dies in rajasthan temple
जयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र के मातृकुंडिया में रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मंदिर में लकड़ी के बल्ली फंटे के टूट जाने से 5 मजदूर गिर गए। 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए।
 
थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि जाट समाज के निर्माणाधीन मंदिर में लकडी के बल्ली फंटे पर काम कर रहे 5 मजदूर बल्लियों के टूटने से गिर गए जिससे 2 मजदूर कालूराम गरासिया (23) और राजू (25) की मौत हो गई। 3 अन्य मजदूर घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये चित्तौड़गढ़ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
UP में बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानिए क्‍या है नई गाइडलाइन...