• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 14 dead after fire breaks out at cracker shop in Bengaluru
Written By
Last Modified: रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (10:39 IST)

बेंगलुरु में गाड़ी से पटाखे उतारते समय दुकान में लगी आग, 14 लोगों की मौत

बेंगलुरु में गाड़ी से पटाखे उतारते समय दुकान में लगी आग, 14 लोगों की मौत - 14 dead after fire breaks out at cracker shop in Bengaluru
Bangluru cracker : बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले इलाके में स्थित पटाखे की एक दुकान में आग लगने से 2 और लोगों की मौत के बाद घटना में मरने वाले लोगों की कुल संख्या रविवार को 14 हो गई।
 
घटना शनिवार दोपहर 3:30 बजे हुई, जब एक वाहन से पटाखों के डिब्बों को उतारने का काम जारी था। आग लगने से 12 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 2 अन्य लोगों ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 
पुलिस के अनुसार, नवरात्रि और दीपावली के मद्देनजर दुकान में लाखों रुपये के पटाखे रखे हुए थे, जिनमें आग लगने से विस्फोट होने लगा। उसने बताया कि आग की वजह से दुकान के आस-पास खड़े वाहन जलकर खाक हो गए।
 
उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया था और घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटना में लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की है।
 
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में ज्यादातर पटाखे की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं, जिनकी पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु देहात) मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कुछ कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे। दमकल की नौ से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।
 
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें
मणिपुर में मंत्री के घर के गेट पर धमाका, CRPF जवान घायल