रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 11 trackers missing in Himachal's Chitkul
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (11:20 IST)

हिमाचल के छितकुल में 11 ट्रैकर्स लापता, हेलीकॉप्‍टर से तलाश जारी

Trackers
रिकांगपिओ। किन्नौर जिले (उत्तराखंड) के छितकुल के लिए निकले 11 ट्रैकर्स दल की तलाश के लिए किन्नौर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। किन्‍नौर प्रशासन से संपर्क करने के बाद आईटीबीपी का दल सुबह करीब 4.30 बजे सर्च अभियान पर निकल गया है, वहीं सेना के हेलीकॉप्‍टर की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
 
किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि गुरुवार सुबह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दल को लापता लोगों को ढूंढने के लिए भेज दिया गया है। प्रशासन ने ट्रैकर का साथ छोड़कर आए पोर्टर का पता लगा लिया है। सेना के हेलीकॉप्‍टर की भी मदद ली जा रही है।
 
11 सदस्‍यीय दल में 8 ट्रैकर और 3 रसोइये हैं, इसके अलावा इनके साथ पोर्टर भी थे। पोर्टर छितकुल पहुंच गए हैं, इनकी मदद से ही पुलिस व आईटीबीपी टीम ट्रैकरों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। बीते दिनों बिगड़ा मौसम चिंता बढ़ा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रैकर यदि पहाड़ों में बनी गुफाओं की आड़ में रुक गए होंगे तो वे पूरी तरह से सुरक्षित होंगे।
ये भी पढ़ें
चलती ट्रेन में महिला से बलात्कार, 8 मिनट तक लोग बनाते रहे वीडियो, अमेरिका शर्मसार