शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 1.50 lakh money withdrawn by cloning ATM card
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (14:32 IST)

सावधान, कहीं आपके एटीएम कार्ड का बन न जाए क्लोन

सावधान, कहीं आपके एटीएम कार्ड का बन न जाए क्लोन - 1.50 lakh money withdrawn by cloning ATM card
क्या आपने कभी सोचा है कि आपके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर आपके एकाउंट से चोर लाखों रुपए रातोंरात गायब कर सकता है। अगर आप एटीएम से कैश निकालने जा रहे हैं तो कैश निकालते वक्त सावधान रहें, क्योंकि चोर कभी भी आपका साए की तरह पीछा कर सकता है। 
 
इंदौर में हुआ हादसा इन्हीं बातों की ओर संकेत करता है। जयपुर में एटीएम के कैबिन की छत पर स्पाई कैमरा व कार्ड स्वेपिंग की जगह पर स्कीमर डिवाइस लगाकर बदमाशों ने ग्राहकों की पासवर्ड संबंधी जानकारी चुराई, फिर कार्ड क्लोन कर के दूसरे कार्ड बना लिए। इन कार्डों से इंदौर शहर में लगे अलग-अलग एटीएम से पैस निकाले गए। 
 
कार्ड की जानकारी जयपुर के पांचबत्ती इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से चुराई गई। सात उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत वहां विधायकपुरी थाने में की। बदमाशों ने इन ग्राहकों के एकाउंट से 25-25 हजार रुपए निकाल लिए। इसके अलावा कई और उपभोक्ताओं के 18 हजार व 10 हजार रुपए निकाल लिए गए।    
 
अगले पन्ने पर, एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए ये सावधानियां रखें...   
 

*जब भी आप कार्ड से कैश निकाले, उस वक्त देखें कि मशीन ठीक है या नहीं। कोई नए तरह का डिवाइस मशीन के आसपास तो लगा हुआ नहीं है। 
* एटीएम पिन कोड डालते समय सावधा‍नी रखें कि कैबिन में कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं है। 
* ऐसी मशीनों का प्रयोग करने की कोशिश करें जिनमें कार्ड अंदर जाता हो और कैश निकलने के बाद आता हो। यह मशीन सैफ रहती है। जब तक ट्रांजेक्शन पूरा नहीं होता है कार्ड बाहर नहीं आता है।