Last Updated :रायपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)
सरपंच की हत्या कर शव जलाया
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में ग्रामीणों और सरपंच के बीच हुए झगड़े के बाद ग्रामीणों ने सरपंच की हत्या कर शव जला दिया। इस घटना में कई ग्रामीण घायल हुए हैं।
रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सुहेला थाना के अंतर्गत फूलअर गाँव में ग्रामीणों ने सरपंच भोलाराम की हत्या कर दी तथा शव को आग लगा दी।
अमित कुमार ने बताया कि गाँव के विवाद के बाद सरपंच भोलाराम ने ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे कई ग्रामीण घायल हो गए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों में भोलाराम की हत्या कर दी तथा शव में आग लगा दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों को फूलअर गाँव भेजा गया तथा मामले की तफ्तीश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है।