मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Updated :भोपाल (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)

सरदार पटेल को यथोचित सम्मान-चौहान

शिवराज सिंह चौहान सरदार वल्लभभाई पटेल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के वर्तमान स्वरूप के निर्माण में अमूल्य योगदान दिया। उन्हें भारतीय समाज द्वारा सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

चौहान ने कहा कि यह खेदजनक है कि सरदार पटेल को स्वतंत्रता के पश्चात वह सम्मान नहीं दिया गया जिसके वे हकदार थे। उस त्रुटि को सुधारने के प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरादार पटेल की स्मृति में राजधानी भोपाल सहित विभिन्न जिलों में उनकी प्रतिमाओं की स्थापना एवं डेढ़ लाख रुपए राशि का वार्षिक सम्मान प्रारंभ किया जाएगा। सरदार पटेल की जयंती के समारोह पूर्वक आयोजन भी किए जाएँगे।

चौहान आज यहाँ निवास पर कुर्मी समाज हरदा एवं टिमरनी के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का कुर्मी समाज की ओर से स्वागत किया गया।