• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By ND

श्मशान में मनाया नए साल का जश्न

श्मशान नया साल जश्न
जहाँ हममें से ज्यादातर लोग नए साल का जश्न रेस्टोरेंट और होटलों में परिवार और दोस्तों के साथ मनाते हैं, वहीं यहाँ के 'इडियट क्लब' के सदस्यों ने श्मशान घाट में केक काटकर और नाच-गाकर 31 दिसंबर की रात रंगीन की।

क्लब के सदस्य नववर्ष के मौके पर रंगीन कपड़े और बेहूदे नकाब पहने हुए थे। उन्होंने इस अवसर पर अपने क्लब की 11वीं वर्षगाँठ भी मनाई। इस क्लब के सदस्यों में सभी उम्र के लोग शामिल थे और उन्होंने बॉलीवुड के लोकप्रिय गानों पर अपने कदम श्मशान की भूमि पर थिरकाए।

उन्हें नाचते देख पहले तो आस-पास के सैंकड़ों लोग भौंचक देखते रहे, फिर बाद में उनमें से कई क्लब के सदस्यों के साथ मस्ती में शामिल हो गए।

इस बारे में क्लब के सदस्यों का कहना था हमने इस जगह को नया साल मनाने के लिए विशेष रूप से चुना है क्योंकि हम इस बात को गलत सिद्ध करना चाहते थे कि श्मशान की भूमि शुभ नहीं होती।

क्लब के अध्यक्ष रजिंदर रिक्की का इस बारे में कहना है कि हम पिछले 11 सालों से ऐसी जगहों पर नया साल मनाते आ रहे हैं। हम लोगों के मन से भूत-प्रेत का डर निकालना चाहते हैं। अब देखना यह है कि इस क्लब के सदस्यों में से कौन अपनी शादी को किसी श्मशान में आयोजित करने की हिम्मत दिखाता है? (एजेंसी)