मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD

विश्व में प्रथम बार सजेगा हनुमत दरबार

- अरविंद शुक्ला

हनुमान जयंती
लखनऊ। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में 13 व 14 अप्रैल को 2 दिवसीय जयंती कार्यक्रम धूमधाम से बलरामपुर गार्डन, अशोक मार्ग में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रथम बार हनुमत दरबार के दर्शन होंगे।
PR

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जेबी चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंधक ट्रस्टी सुनील गोम्बर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार, 13 अप्रैल को अपराह्न 4 बजे मंगलाचरण से होगा। उसके बाद प्रख्यात कीर्तनकार तिवारी बंधु के कर्णप्रिय मधुर स्वर में 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ होगा।

'एक शाम हनुमान के नाम' नामक कार्यक्रम विश्वविख्यात प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता (उज्जैन) द्वारा आधुनिक संदर्भों सहित हनुमान चालीसा की व्याख्या प्रस्तुत होगी। पीएसी बैंड द्वारा रामधुन प्रस्तुति एवं भक्तों द्वारा भावपूर्ण नृत्य होगा। प्रख्यात भजन गायक मिथिलेश जायसवाल द्वारा सरस भजनों की अमृत वर्षा होगी।

दूसरे दिन रविवार, 14 अप्रैल को सुमधुर गायक अरविंद शुक्ला रिंटू भैया द्वारा सुंदरकांड का सस्वर सामूहिक पाठ होगा। हनुमत भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति देंगे इलाहाबाद से पधारे जितेन्द्र बजरंगी। इस अवसर पर 5 विभूतियों को हनुमत् कृपा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा प्रदान करेंगे।

यह सम्मान चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. अनूप बहाल, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में रजनी सिंह, व्यवसाय के क्षेत्र में रवीश अग्रवाल, साहित्य के क्षेत्र में डॉ. शांतिदेव बाला तथा दिव्यकृपा भूषण सम्मान कृष्ण कुमार को दिया जाएगा। कोलकाता से पधारे विश्वविख्यात भजन गायक राजू मेहरा अनमोल भजनों का खजाना खोलेंगे।

इस अवसर पर हनुमान फैन क्लब 2013 के संस्करण का लोकार्पण भी होगा।