Last Modified: तिरुवनंतपुरम (वार्ता) ,
मंगलवार, 1 जनवरी 2008 (17:00 IST)
निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करेंगे-माया
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार निजी क्षेत्र में आरक्षण देने वाली पहली सरकार होगी।
सुश्री मायावती ने यहाँ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, धार्मिक अल्पसंख्यकों एवं अगड़ी जाति के गरीबों को दस-दस प्रतिशत आरक्षण दिलाएगी।
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए बसपा ने केन्द्र को इस संदर्भ में कई पत्र लिखे है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार इसे उत्तर प्रदेश में लागू करेगी।