Last Updated :चेन्नई (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)
दिनामलार के कार्यालय पर हमला
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में तमिल दैनिक 'दिनामलार' के अन्ना सलाई इलाके में स्थित कार्यालय पर विदुथलाई चिरूथाइगल कांची (वीसीके) के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को हमला किया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
दिनामलार और पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीसीके करीब 20 कार्यकर्ताओं ने बोलतों और डंडों से सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया तथा प्रवेश द्वार पर लगाई गई अटेंडेंस रीडिंग मशीन तथा खिडकियों को नुकसान पहुँचाया।
उन्होंने बताया कि दो में से एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। हमले के तत्काल बाद कर्मचारियों ने लोहे के दूसरे प्रवेश द्वार को बंद कर दिया, जिसके कारण हमलावर कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सके, लेकिन दस मिनट के इस हमले में वीसीके के कार्यकर्ताओं ने काफी नुकसान पहुँचाया।
ये लोग दलित नेता और वीसीके महासचिव थोल थिरूमावलावन को लेकर प्रकाशित आलोचनात्मक खबर का विरोध कर रहे थे। यह दल राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), नीत लोकतांत्रिक प्रगतिशील गठबंधन (डीपीए) में एक घटक है।
दिनामलार प्रबंधन ने अन्ना सलाई थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया है। थाना दैनिक के कार्यालय के पड़ोस में है। वीसीके के दो कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।