मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 1 जुलाई 2014 (18:48 IST)

तापस पाल के बदले व्यवहार से अपर्णा सेन चकित

तापस पाल
FILE
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल द्वारा माकपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने और उनकी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कथित धमकी दिए जाने पर अविश्वास जाहिर करते हुए मशहूर निर्देशक अपर्णा सेन ने सोमवार को आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या राजनीति में आने के बाद मधुर अभिनेता की प्रकृति बदल गई।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अपर्णा सेन ने कहा, मैं स्तब्ध और चकित हूं। यह वह तापस पाल नहीं हैं जिन्हें मैं लंबे समय से जानती हूं। वह एक प्यारा लड़का था और हमने कुछ फिल्मों में साथ-साथ काम किया था। हमारे बीच अच्छे संबंध थे और वे सौम्य थे। मुझे वह अच्छा लगता था।

अपर्णा सेन ने कहा कि वह जिस तापस पाल को अभिनेता के रूप में जानती थीं और जिसे अब वह नेता के रूप में देख रही हैं, दोनों रूपों के बीच वह संबंध नहीं स्थापित कर पा रही हैं।

अपर्णा सेन ने कहा, क्या कोई राजनीति में जाने के बाद इस प्रकार बदल जाता है? मैं नहीं जानती कि यह कैसे हो सकता है। नगर के पूर्व मेयर और उच्च न्यायालय के वकील बिकास भट्टाचार्य ने कहा कि कानून तोड़ने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस को पाल के खिलाफ मुकदमा दायर करना चाहिए। (भाषा)