• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

ऑटो चालक ने लौटाया 1.90 करोड़ रुपए का चेक

अहमदाबाद
FILE
अहमदाबाद। अहमदाबाद में राजू नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने सरकार द्वारा अपने नाम से जारी एक करोड़ 90 लाख का चेक लौटा दिया। यह चेक 10 बीघा जमीन के बदले में जारी किया गया था।

दरअसल राजू के दादा के नाम से राज्य के साणंद में जमीन की एक प्लॉट थी, जिसे काफी पहले बेचा जा चुका था। सरकार ने अब उस जगह पर एक इंडस्ट्रियल जोन बनाने का फैसला किया है।

सरकारी कागजों में यह जमीन अब भी राजू के ही नाम थी, जिसके चलते सरकार ने 1 करोड़ 90 लाख का चेक उनके नाम जारी कर दिया।

लेकिन राजू ने यह चेक अधिकारियों को लौटाते हुए कहा कि ये जमीन अब उनकी नहीं है और इस पर हक अब वहां रहने वाले लोगों का है। राजू ने सरकार से वहां रहने वाले लोगों को न हटाने की भी अपील की है।

इसे ईमानदारी की अनूठी मिसाल कहें या खुद के ही हक के धन को ठुकराने की मिसाल? (एजेंसी)