Last Modified: हाफलांग ,
शनिवार, 23 जून 2012 (13:59 IST)
असम में चार उग्रवादी मारे
FILE
असम के पहाड़ी जिले दिम्हासाओ में सुरक्षा बलों और दिमासा आदिवासी उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार उग्रवादी मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि लैंगटिंग से 15 किलोमीटर दूर मैलू गांव में पुलिस और सेना के साझे अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में दिमासा नेशनल रेवोल्यूशनरी फ्रंट (डीएनआरएफ) से जुड़े चार उग्रवादी मारे गए।
मारे गए उग्रवादियों के पास से कारतूसों के साथ तीन एके 47 राइफलें बरामद हुई हैं। एक अन्य अभियान में पुलिस ने नजदीकी इलाके से एनएससीएन (आईएम) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया। (भाषा)