गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वेबदुनिया विशेष 09
  3. रक्षा बंधन
  4. राखी : रंगीली यादों का झरोखा
Written By गायत्री शर्मा

राखी : रंगीली यादों का झरोखा

रक्षाबंधन
ND
ND
कच्चे सूत से बँधी
पक्की डोर है राखी
बहना का प्यार और
भाई का विश्वास है राखी

यह किसी पूछ-परख का
रिश्ता नहीं बल्कि
बहना के हक की दरकार है राखी


देहरी पर बैठी बहना को
भाई के आगमन के हिलोरे देती
शीतल बयार है राखी

मायके का एक आसरा
सिर पर भाई के हाथ का
सुकून और मीठा अहसास है राखी

जुदाई के गम में
मिलन की आस और
आँसूओं से छलकता प्यार है राखी

मीठी शरारतों का
बचपन की यादों का
चलता-फिरता चित्रहार है राखी।