रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. पंजाब
  4. Sukhdev Singh bhaur join AAP
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जनवरी 2017 (10:33 IST)

आप में शामिल हुए एसजीपीसी के पूर्व महासचिव

आप में शामिल हुए एसजीपीसी के पूर्व महासचिव : Sukhdev Singh bhaur join AAP - Sukhdev Singh bhaur join AAP
फगवाड़ा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के पूर्व महासचिव सुखदेव सिंह भौर मंगलवार की रात अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
 
बंगा में भौर के आवास पर उनके समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने पार्टी में उनका स्वागत किया और उनको आप की राज्य इकाई का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया। केजरीवाल ने राज्य के लोगों से वादा किया कि अगर चार फरवरी के विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सिखों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ 'गुरु ग्रंथ साहिब' के अनादर के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)