रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. पंजाब
  4. harsimrat Kaur badal on navjot singh sidhu
Written By
Last Modified: अमृतसर , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (07:30 IST)

'सिद्धू गद्दार हैं, भाजपा से विश्वासघात किया'

'सिद्धू गद्दार हैं, भाजपा से विश्वासघात किया' । navjot singh sidhu - harsimrat Kaur badal on navjot singh sidhu
भाजपा के पूर्व नेता नवजोत सिंह सिद्धू को गद्दार करार देते हुए शिरोमणि अकाली दल नेता एवं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी उस मूल पार्टी से विश्वासघात किया है, जो उन्हें राजनीति में लाई थी।
वह अपने भाई एवं राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के पक्ष में मजीठा क्षेत्र के माटेवल में एक चुनाव रैली को संबोधित कर रही थीं।
 
हरसिमरत ने आरोप लगाया कि सिद्धू ने अपनी मूल पार्टी, भाजपा और पंजाब के लोगों से विश्वासघात किया है। सिद्धू को आड़े हाथ लेते हुए शिअद नेता ने कहा कि छोटे पर्दे पर कॉमेडी कार्यक्रम में उनके हंसने की आदत ने उन्हें अपनी खिल्ली उड़ाने में मदद की।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू ने भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा है और सांसद रहने के बावजूद पंजाब के लोगों की सेवा नहीं कर उनसे धोखाधड़ी की है।
 
उन्होंने कहा कि सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने से अकाली दल को कोई खतरा नहीं है क्योंकि वह हमेशा ही एक लक्ष्यविहीन नेता रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खादी इंडिया के कैलेंडर पर तस्‍वीर से नाराज हैं नरेंद्र मोदी, हो सकती है कार्रवाई