बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. PV Sindhus bid for hat-trick of badminton medals ends
Last Modified: पेरिस , गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (23:21 IST)

Paris Olympics 2024 : पीवी सिंधु की निराशाजनक हार, ओलंपिक मेडल की हैट्रिक का सपना अधूरा

paris olympics
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू को पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को यहां चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका लगातार तीन ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने का सपना भी टूट गया। 10वीं वरीय सिंधू को 56 मिनट चले मुकाबले में चीन की छठी वरीय खिलाड़ी के खिलाफ 19-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
रियो ओलंपिक 2016 की रजत और तोक्यो ओलंपिक 2020 की कांस्य पदक विजेता सिंधू की बिंग जियाओ के खिलाफ 21 मैच में 12वीं हार है।
 
बिंग जियाओ ने इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक के मुकाबले में एक अगस्त को ही बिंग जियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता था।
 
मुकाबले में सिंधू की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें कुछ सहज गलतियां की जबकि बिंग जियाओ ने कुछ सटीक स्मैश लगाए जिससे चीन की खिलाड़ी 5-1 की बढ़त बनाने में सफल रही।
 
सिंधू को कोर्ट पर मूवमेंट में दिक्कत हो रही थी और उन्होंने कुछ शॉट बाहर मारकर चीन की खिलाड़ी को 7-2 की बढ़त बनाने का मौका दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ अच्छे अंक जुटाकर वापसी की कोशिश की लेकिन बिंग जियाओ ब्रेक तक 11-8 से आगे रहीं।
 
सिंधू ने चीन की खिलाड़ी पर दबाव बनाया। उन्हें किस्मत का भी फायदा मिला जब तीन बेहद करीबी अंक उनके पक्ष में गए जिससे सिंधू 12-12 पर बराबरी हासिल करने में सफल रहीं।
 
चीन की खिलाड़ी ने भी दबाव में कुछ गलतियां की लेकिन फिर लगातार तीन अंक के साथ 17-14 की बढ़त बनाई। बिंग जियाओ ने सिंधू के शरीर पर स्मैश के साथ 19-17 की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दो अंक के साथ स्कोर 19-19 किया।
 
चीन की खिलाड़ी ने लाइन पर शॉट मारकर एक गेम प्वाइंट हासिल किया और फिर लंबी रैली के बाद क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ पहला गेम 30 मिनट में 21-19 से जीत लिया।
 
दूसरे गेम में भी बिंग जियाओ ने अपने स्मैश से सिंधू को परेशान किया और लगातार छह अंक के साथ 8-2 की बढ़त बनाने में सफल रहीं।
 
सिंधू ने लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 5-8 किया लेकिन बिंग जियाओ ने लगातार पांच अंक के साथ 13-5 की मजबूत बढ़त बना ली। सिंधू ने बीच में कुछ शॉट बाहर मारे जिससे चीन की खिलाड़ी ने स्कोर 16-8 किया।
 
सिंधू के शॉट बाहर मारने से बिंग जियाओ ने बढ़त 19-11 की। भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दो अंक जुटाए लेकिन फिर बिंग जियाओ ने कोर्ट के आखिरी हिस्से में शॉट खेलकर सात मैच प्वाइंट हासिल किए। सिंधू ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन फिर शॉट बाहर मारकर गेम और मैच बिंग जियाओ की झोली में डाल दिया। भाषा
ये भी पढ़ें
Olympic Games Paris 2024 : मनु भाकर आज फिर दिखेंगी एक्शन में, पेरिस ओलंपिक में भारत का शुक्रवार का पूरा शेड्यूल