मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Israeli football team will play in Olympics, FIFA postpones decision on possible ban
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (12:27 IST)

ओलंपिक में खेलेगी इसराइली फुटबॉल टीम, फीफा ने संभावित प्रतिबंध पर फैसला टाला

ओलंपिक में खेलेगी इसराइली फुटबॉल टीम, फीफा ने संभावित प्रतिबंध पर फैसला टाला - Israeli football team will play in Olympics, FIFA postpones decision on possible ban
फीफा ने इस्राइल को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से प्रतिबंधित करने के फलस्तीन के प्रस्ताव पर फैसला टाल दिया है जिससे इस्राइली फुटबॉल टीम पेरिस ओलंपिक में खेल सकेगी ।
 
दो महीने पहले फलस्तीन के प्रस्ताव पर निष्पक्ष कानूनी आकलन की घोषणा के बाद फीफा को आमसभा की असाधारण बैठक में शनिवार को इस पर फैसला लेना था। यह फैसला ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा शुरू होने से चार दिन पहले आता जिसमें इस्राइल को जापान, माली और पराग्वे के साथ एक ग्रुप में रखा गया है।
 
फीफा ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रक्रिया पूरी करने में अभी और समय लगेगा यानी फैसला अब ओलंपिक के बाद आएगा।
 
फीफा ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपना अपना पक्ष रखने के लिये समय सीमा बढाने का अनुरोध किया है। इसके मायने हैं कि स्वतंत्र आकलन अब फीफा को 31 अगस्त से पहले नहीं सौंपा जा सकेगबा।
 
ओलंपिक फुटबॉल पुरूष फाइनल नौ अगस्त को है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ज्योफ्री बॉयकॉट के गले के ट्यूमर को हटाने की सर्जरी हुई सफल