शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 13 अगस्त 2012 (15:16 IST)

राज्यसभा ने दी पदक विजेताओं को बधाई

राज्यसभा ने दी पदक विजेताओं को बधाई -
FILE
राज्यसभा ने सोमवार को भारतीय पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, महिला मुक्केबाज मैरीकॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, निशानेबाज गगन कुमार और विजय कुमार को ओलिंपिक खेलों में पदक हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई दी।

सभापति हामिद अंसारी ने लंदन ओलिंपिक खेलों में इन भारतीय खिलाड़ियों की सफलता का उल्लेख किया जिस पर सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता ने देश का गौरव बढ़ाया और देश के युवा वर्ग को इनसे प्रेरणा मिलेगी। (भाषा)