रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. लंदन ओलिम्पिक 2012
  4. »
  5. ओलिम्पिक समाचार
Written By भाषा

अमेरिका ने फ्रांस को हराकर जीता बास्केबॉल का स्वर्ण

अमेरिका ने फ्रांस को हराकर जीता बास्केबॉल का स्वर्ण -
FILE
अमेरिका में ओलिंपिक की महिला बास्केटबॉल स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखते हुए यहां फ्रांस को 86- 50 से हराकर लगातार पांचवां स्वर्ण पदक जीता।

अमेरिकी की ओर से कैंडेस पार्कर ने सर्वाधिक 21 अंक जुटाए और अपनी टीम को ओलिंपिक में लगातार 41वीं जीत और आठ ओलिंपिक में सातवां स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अमेरिकी टीम ने 1992 में बार्सिलोना ओलिंपिक के सेमीफाइनल में सोवियंत संघ के पूर्व खिलाड़ियों की संयुक्त टीम से हारने के बाद ओलिंपिक में कोई मैच नहीं गंवाया है। ओलिंपिक इतिहास में अमेरिकी टीम ने अब तक 55 मैच जीते हैं और सिर्फ एक मैच गंवाया है। (भाषा)