मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , रविवार, 24 अगस्त 2008 (21:09 IST)

सफलता का श्रेय ओलिम्पिक परिवार को-जिंताओ

सफलता का श्रेय ओलिम्पिक परिवार को-जिंताओ -
चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने बीजिंग ओलिम्पिक की सफलता का श्रेय पूरे ओलिम्पिक परिवार को देते हुए कहा कि इसने ओलिम्पिक के एकजुटता मित्रता और शांति के संदेश को बढ़ावा देने का लक्ष्य प्राप्त किया है।

नेपाल के नए प्रधानमंत्री प्रचंड सहित अंतरराष्ट्रीय नेताओं और मशहूर विदेशी हस्तियों के लिए आयोजित भोज में हू ने कहा बीजिंग ओलिम्पिक की सफलता का सारा श्रेय चीन के लोगों और विश्व के बाकी देशों के लोगों के संयुक्त प्रयास को जाता है।

पश्चिमी बीजिंग के डायुताई स्टेट विश्राम गृह में हू ने कहा यह गौरव ओलिम्पिक परिवार कड़ी स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों विश्व के विभिन्न देशों के स्वयंसेवकों और विश्व भर के उन सभी दोस्तों को जाता है, जिन्होंने बीजिंग ओलिम्पिक खेलों में विभिन्न तरीके अपनी हिस्सेदारी निभाई।