रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जमशेदपुर (भाषा) , शुक्रवार, 22 अगस्त 2008 (20:10 IST)

विजेन्दर, सुशील और अभिनव को पुरस्कार

विजेन्दर, सुशील और अभिनव को पुरस्कार -
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बीजिंग ओलिम्पिक में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले ओलिम्पिक खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

पासवान ने 75 किलोगाम वर्ग मुकाबले में काँस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेन्दर कुमार के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।

स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (सेल) की ओर से 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में काँस्य पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को पासवान 25 लाख रुपए जबकि 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को 15 लाख रुपए देंगे।

सेल की ओर से यहाँ आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हिस्सा लेने आए पासवान ने कहा दो साल पहले हमने देश के होनहार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की प्रक्रिया शुरू की थी और हमने सुशील कुमार को बढ़ावा दिया, जो पहलवान होने के अलावा रेलवे का कर्मचारी भी हैं।