सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

मॉरीशस ने ओलिम्पिक में खाता खोला

ओलिम्पिक मुक्केबाज ब्रूनो जूली
मुक्केबाज ब्रूनो जूली ने बीजिंग ओलिम्पिक के बेंटमवेट वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही मॉरीशस के लिए पहला ओलिम्पिक पदक पक्का कर लिया।

कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत चुके 20 वर्षीय ब्रूनो ने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के हेक्टर मेंजानिला रेंगल को हराया। बीजिंग वर्कर्स जिमनेशियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने वेनेजुएला के प्रतिद्वंद्वी को 13-9 से शिकस्त दी।

हालाँकि ब्रूनो काँस्य पदक पर ही नहीं अटकना चाहते हैं। उनकी महत्वाकांक्षा सोने का तमगा पाने की है। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ स्वर्ण पदक जीतने आया हूँ और उसे लेकर रहूँगा।

हालाँकि स्वर्ण पदक पाना उनके लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि इसके लिए उन्हें क्यूबा के यांकेल लियोन की चुनौती को ध्वस्त करना पड़ेगा।