Last Modified: बीजिंग (भाषा) ,
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (21:54 IST)
बोल्ट से जूते दिखाने का आग्रह नहीं किया
खेलों के जूते तैयार करने वाली कंपनी प्यूमा स्पोर्ट्स वेयर ब्रांड के प्रमुख ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उसने एथलेटिक्स के स्टार खिलाड़ी उसैन बोल्ट को जीत के बाद कैमरे के सामने गोल्डेन शूज को दिखाने का आग्रह किया था।
100 मीटर और फिर 200 मीटर फर्राटा दौड़ जीतने के बाद जमैका के इस खिलाड़ी ने पैर से जूते निकालकर फोटोग्राफरों और टीवी कैमरा के सामने चूमा था।
प्यूमा के मुख्य कार्याधिकारी जोशेन जेट ने एएफपी से कहा कि हमने ऐसा प्रदर्शन करने को नहीं कहा था। उसने ऐसा इसलिए किया कि वह प्यूमा के साथ दिल से जुड़ा हुआ है। हमने ओलिम्पिक खेलों में उन्हें हीरो बनाने के लिए जो किया उसकी वह कद्र करते हैं।