रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गैर-मुल्कियों ने जीता अमेरिका के लिए सोना

अमेरिका बीजिंग ओलिम्पिक
ओलिम्पिक में अमेरिका के लिए पीला तमगा जीतने वालों में नामचीन खिलाड़ियों के साथ एक अवैध आप्रवासी का बेटा और ब्रिटिश मूल के एक नाविक की बेटी भी शामिल है।

ब्रिटेन मूल के नाविक की बेटी अन्ना टून्निक्लिफ ने लेजर रेडियल में स्वर्ण पदक जीता। वहीं मेक्सिको के अवैध आप्रवासी के बेटे हेनरी सेजुडो ने 55 किलो फ्री-स्टाइल कुश्ती में अमेरिका के लिए पीला तमगा हासिल किया।

सेजुडो ने जीत के बाद कहा कि मैंने अमेरिकन ड्रीम पूरा कर लिया। अमेरिका में अपार संभावनाएँ है और मुझे खुशी है कि मैं उसकी टीम में रहूँ।

जिम्नास्ट शान जॉनसन ने महिलाओं की बैलेंस टीम स्पर्धा में बाजी मारने से पहले तीन रजत पदक जीते थे।