रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ओलिम्पिक विजेता को उपहार में घर-कार

ओलिम्पिक विजेता को उपहार में घर-कार -
राष्ट्रपति हामिद करजई ने अफगानिस्तान के पहले ओलिम्पिक पदक विजेता राबुल्ला निकपई को उपहार में एक घर दिया है, जबकि एक व्यापारिक प्रतिष्ठान ने तइक्वांडो के इस खिलाड़ी को एक नई कार दी है।

21 वर्षीय निकापई ने बीजिंग ओलिम्पिक की ताइक्वांडो स्पर्धा में स्पेन के विश्व चैंपियन जुआन एंटोनियो रामोस को हराकर काँस्य पदक जीता था।