Last Modified: बीजिंग (वार्ता) ,
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (21:12 IST)
ओलिम्पिक में बना रिकॉर्ड टूटने का रिकॉर्ड
बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के दौरान पुराने रिकॉर्ड टूटने का ही नया रिकॉर्ड बन गया है।
ओलिम्पिक के पहले 11 दिनों में ही 36 विश्व रिकॉर्ड और 74 ओलिम्पिक रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। नए रिकॉर्ड बनने की गति को देखते हुए आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।
बीजिंग ओलिम्पिक आयोजन समिति के महासचिव वांग वेई ने बुधवार को यहाँ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 19 अगस्त तक 14 खेलों की स्पर्द्धाएँ पूरी हो चुकी थीं।
इन खेलों की विभिन्न स्पर्द्धाओं में उस समय तक 205 स्वर्ण पदक, 206 रजत और 232 काँस्य पदक दिए गए थे।