गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Kentucky Cancer Institute
Written By

कैंटकी के कैंसर इंस्टीट्‍यूट में 'ध्यान कक्ष'

कैंटकी के कैंसर इंस्टीट्‍यूट में 'ध्यान कक्ष' - Kentucky Cancer Institute
कैंटकी, यूएसए। कैंटकी के नए तीन करोड़ 80 लाख डॉलर की कीमत वाले कैंसर इंस्टीट्‍यूट में एक ध्यान कक्ष भी होगा। विदित हो कि नॉर्टन कैंसर हैल्थकेयर, लुइसविले के ब्राउनसबरो शहरी क्षेत्र में  (कैंटकी, यूएसए) तीन करोड़ 80 लाख की लागत वाले में एक 'ध्यान कक्ष' भी बनाया जाएगा और इसमें एक व्यक्ति की सम्पूर्ण देखरेख पर ध्यान केन्द्रित ‍किया जाएगा।
 
बीमारों के समूचे स्वास्थ्य की देखरेख हेतु एवं बिना किसी सहायता से खड़ी इमारत में महत्वपूर्ण स्थानों पर व्हाइट, पिंक नॉएस भी उपलब्ध होगा जो कि हीलिंग गार्डन और एक छोटे से अनौपचारिक बार, शराब की दुकान की भी जगह होगी।
 
इसके प्रस्तावित 48 हजार 591 वर्गफुट वाले भवन का निर्माण अक्टूबर 2018 तक पूरा हो जाएगा। नॉर्टन की हैल्थकेयर रिलीज के अनुसार देश के इस भाग में कैंसर के सबसे ज्यादा मामले यहीं देखे जाते हैं। कैंसर अस्पताल में ध्यान कक्ष को शामिल किए जाने से हिंदुओं ने खुशी जाहिर की है। नेवादा में हिंदू नेता राजन जेड ने कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। भवन में 'ध्यान कक्ष' के होने से वातावरण में धार्मिकता का संचार होगा और यह मरीजों, उनके परिचितों, मित्रों तथा स्टाफ व मिलने वालों को ध्यान, प्रार्थना के लिए एक समुचित स्थान होगा।
 
राजन ने यह भी कहा कि 'ध्यान ही ब्रह्म है' तथा इस बात पर जोर दिया कि सभी नए अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में ऐसे कक्ष बनना चाहिए। अवॉर्ड विजेता नॉर्टन हैल्थकेयर की स्थापना 1886 में की गई थी और लुईसविले इसका केन्द्र है। इसके पांच बड़े अस्पतालों समेत 13 केयर सेंटर्स हैं और इससे जुड़े 190 डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देते हैं। विदित हो कि यह ईसाई धर्म से जुड़ा स्वास्थ्य संस्थान है जो कि सभी प्रकार के चर्चों को अपनी सेवाएं देने में विश्वास करता है। 
 
ये भी पढ़ें
भारतीय सैनिकों को एक गौरवपूर्ण श्रद्धांजलि