सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. diwali mela sugarland
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (13:08 IST)

दीवाली मेला - सुगर लैंड, टेक्सास

दीवाली मेला - सुगर लैंड, टेक्सास - diwali mela sugarland
टेक्सास। मसाला रेडियो की ओर से दीवाली मेला- दीपों का त्यौहार- 2017 आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बॉम्बे वाइकिंग्स के नीरज का लाइव (सीधा) संगीत कार्यक्रम होगा।
टेक्सास। मसाला रेडियो की ओर से दीवाली मेला- दीपों का त्यौहार- 2017 आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बॉम्बे वाइकिंग्स के नीरज का लाइव (सीधा) संगीत कार्यक्रम होगा। शाम- पांच बजे से। टिकट 10 डॉलर से 15 डॉलर तक। स्कीटर्स स्टेडियम, स्टेडियम ड्राइव, शुगर लैंड, टेक्सास 77498 इनफो :281-277-6874. 
आगामी दिवस
शनिवार, 7 अक्टूबर, 2017 @ 5:00 शाम - 11:59 रात
 स्कीटर्स स्टेडियम
 10-00 डॉलर - 15.00 डॉलर
 http://masalaradio.com
ये भी पढ़ें
डांस पार्टी- सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया