• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 29 अप्रैल 2013 (19:04 IST)

वॉलमार्ट के शौचालय में जिस्म बेचने वाला जिगोलो

एनआरआई समाचार
वॉलमार्ट के बारे में मशहूर है कि यहां सभी उत्पाद मिल जाते हैं। शायद इसी आयडिए को एक 22 वर्षीय युवक ने अपनाकर रातोंरात अमीर बनने की ललक में वॉलमार्ट के एक स्टोर के शौचालय में ही अपने जिस्म का सौदा कर लिया।

न्‍यूयॉर्क में बाइस साल के इस युवा को अपना जिस्‍म बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि फोस्‍टर बिल्‍स नाम का यह शख्‍स वॉलमार्ट का कर्मचारी है और स्‍टोर के अंदर ही अपना जिस्‍म बेचता था।

शौचालय में पैसा लेकर सेक्स...आगे पढ़ें...


दरअसल वॉलमार्ट को मिली एक अज्ञात शिकायत में कहा गया था कि उनका एक कर्मचारी स्टोर के कंपाउंड में बने शौचालय में पैसे लेकर सेक्‍स करने की सुविधा देता है। इस शिकायत के बाद क्‍वीनबरी स्थित स्‍टोर में हड़कंप मच गया। मैनेजर ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

पुलिस ने फोस्‍टर को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एक अंडरकवर एजेंट के जरिए फोस्‍टर को सेक्‍स के लिए नकद लेते हुए पकड़ा गया