मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013 (17:17 IST)

रामलिंग राजू ने दिया 16 करोड़ का दान

एनआरआई न्यूज
आंध्रप्रदेश। अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय उद्यमी रामलिंग राजू ने तिरुमाला के पा‍स स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर को 16 करोड़ (30 लाख डॉलर) का दान दिया।

एक डिमांड ड्राफ्‍ट के तौर पर यह राशि उन्होंने मंदिर अधिकारियों को सौंपी। मंदिर पर अपनी भेंट को देने पहुंचे राजू ने कहा कि उन्होंने देवता के लिए सोने की सहस्रनाम माला बनाने के लिए 11 करोड़ दिए हैं। यह माला करीब 35 किलोग्राम सोने से बनाई जाएगी।

पांच करोड़ रुपए की राशि को तीर्थयात्रियों के लिए बनने वाले मुफ्‍त भोजन का कॉम्प्लेक्स यहां पास तिरुचनूर में बनाया जाएगा। इससे पहले 27 मार्च को चेन्नई की एक दवा निर्माता कंपनी की ओर से 2 करोड़ रुपए का दान दिया गया था।