• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 1 मई 2013 (11:56 IST)

मादक पदार्थ बेचने पर भारतीय को 3 साल की सजा

एनआरआई न्यूज
FILE
वाशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने कृत्रिम मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर एक 28 वर्षीय भारतीय नागरिक को 3 साल की जेल की सजा सुनाई है। इस मादक पदार्थ को सामान्य तौर पर ‘बाथ साल्ट’ के नाम से जाना जाता है।

फूलबीर सिंह को अब सजा पूरी करने के बाद भारत वापस भेजा जा सकता है। सिंह को अपना अपराध स्वीकार कर लिए जाने के बाद सजा सुनाई गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंह ने कहा है कि वह माफी मांगता है लेकिन सरकार ने उसे मादक पदार्थों की बिक्री करने का दोषी ठहराया है जिसके कारण लोगों की जान गई। दैनिक के अनुसार इंडियानापोलिस में सिख गुरुद्वारे के प्रतिनिधियों ने सिंह को मेहनती और मददगार बताया है। (भाषा)