• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

दलाई लामा को मिला ऑस्ट्रेलियाई विवि से निमंत्रण

एनआरआई न्यूज
FILE
मेलबोर्न। अपने पहले के रुख से हटते हुए अब यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी जून में दलाई लामा के व्याख्यान की मेजबानी करेगी।

इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी ऐंड ह्यूमन राइट्स (आईडीएचआर) निदेशक जॉन कीन ने एक बयान में बताया कि यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के लिए व्याख्यान में तिब्बती आध्यात्मिक नेता की मेजबानी के लिए उत्सुक है।

कीन ने कहा, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और आईडीएचआर इस उसूल पर दृढ़ हैं कि अकादमिक हमारे परिसर में किसी को भी आमंत्रित करने के लिए आजाद हैं जो सार्वजनिक चर्चा में वैध योगदान कर सकते हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीवी चैनल एबीसी की एक जांच में यह बात खुली की चीन से निकट संबंध रखने वाली यूनिवर्सिटी व्याख्यान की मेजबानी की अपनी योजना से पीछे हट रही है। बाद में दो अप्रैल को इसे रद्द कर दिया गया था। (भाषा)