रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By ND

बाफ्टा में 'अवतार' को आठ नामांकन

बाफ्टा में ''अवतार'' को आठ नामांकन -
ND
ब्रिटेन के मुख्य फिल्म पुरस्कार बाफ्टा में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'अवतार एन एजुकेशन' और 'द हर्द लॉकर' फिल्मों को आठ-आठ नामांकन मिले हैं।

बाफ्टा पुरस्कार के संयोजकों ने बताया कि डिस्ट्रिक-9 को सात, अभिनेता ब्रैड पिट की इनग्लोरियस बास्टर्ड्स और जार्ज क्लूनी की अप इन द एयर को छः नामांकन मिले हैं। ये पुरस्कार 21 फरवरी को ‍िवतरित किए जाएँगे।