गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. माँसाहारी व्यंजन
  4. Omelette
Written By

स्वास्थ्यवर्धक यमी मिल्क-एग्ज ऑमलेट

स्वास्थ्यवर्धक यमी मिल्क-एग्ज ऑमलेट - Omelette
सामग्री : 
अंडे 4,  दूध 4 चम्मच, 1 चम्मच कड़ी पत्ते का पावडर, 1 चम्मच लाल मि‍र्च पावडर, 2 चम्मच तेल और स्वादानुसार नमक।
 
वि‍धि ‍: 
दो बाउल लेकर उसमें अंडे के पीले और सफेद भाग को अलग-अलग कर लें। अब पीले भाग में कड़ी पत्ता पावडर, लाल मि‍र्च पावडर और दूध मि‍लाकर अच्छी तरह फेंटें। सफेद भाग को भी फेंटें जब तक वो फूल ना जाए। अब पीले भाग को इसमें मि‍ला दें और नमक डाल दें।
 
अब तवा गरम करें और उसमें एक चम्मच तेल डालें। इसमें आधा मि‍श्रण डालें और तवे पर फैला दें। पकने पर टमाटर सॉस के साथ सर्व करें। अब बाकी के मि‍श्रण के साथ भी यही वि‍धि‍ दोहराएं और यमी मिल्क एग्ज ऑमलेट का आनंद उठाएं। 

 
ये भी पढ़ें
कैसे बनाएं घर पर बूंदी के लड्‍डू...