शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 13 मार्च 2010 (19:41 IST)

पाक से बातचीत जरूरी थी-भारत

पाक से बातचीत जरूरी थी-भारत -
भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की धरती से हो रही आतंकवादी गतिविधियों के बारे में अपनी चिंता से अवगत कराने के लिए इस पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत करना जरूरी था।

विदेश राज्यमंत्री प्रणीत कौर ने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ ‘समझ’ विकसित करना चाहता है क्योंकि क्षेत्र में शांति की स्थापना हम सबके हित में है।

कौर ने कहा कि हम सीमापार आतंकवाद के खिलाफ अपने रुख पर मजबूती से कायम हैं। उन्होंने कहा कि हमें बातचीत जारी रखनी होगी क्योंकि तभी आतंकवाद और क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता स्थापित करने पर बात हो सकेगी। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने मुंबई हमलों के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन भारत इससे ज्यादा की अपेक्षा करता है।

अफगानिस्तान में भारतीयों पर हाल में हुए हमलों के बारे में पूछे जाने पर कौर ने कहा कि भारत इन घटनाक्रमों को लेकर चिंतित है, लेकिन साथ ही वह अफगानिस्तान में मूलभूत ढाँचे के निर्माण में योगदान के लिए भी संकल्पबद्ध है। ऐसी घटनाएँ हमें अफगानिस्तान की मदद करने से नहीं रोक सकतीं। (भाषा)