मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

अमेरिकी मतदाताओं पर प्रजातिवाद हावी

अमेरिकी मतदाताओं पर प्रजातिवाद हावी -
-वेबदुनिया डेस्क
अमेरिका में किए गए एक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि देश के मतदाताओं के मध्य प्रजातिवाद हावी है। इससे डेमोक्रेट प्रत्याशी बराक ओबामा के सामने मुश्किलें आ सकती हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि एक तिहाई डेमोक्रेट समर्थक लोगों का प्रजातिवाद की ओर झुकाव है।

इस सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि अमेरिका में श्वेत डेमोक्रेट समर्थकों का एक तिहाई भाग मानता है कि अश्वेत लोग किसी काम के नहीं होते हैं और वे आसानी से हिंसा की ओर प्रवृत होता है। इस बात की तस्दीक एपी और याहू के सर्वेक्षण से हुई है।

इस सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई कि सभी श्वेत अमेरिकी मतदाताओं का 40 फीसदी भाग अमेरिका के अश्वेत अमेरिकियों के बारे में पूर्वाग्रहपूर्ण विचार रखता है। श्वेत डेमोक्रेट्‍स और अनिश्चित विचारों वाले मतदाताओं का मानना है कि अश्वेत लोगों में कोई न कोई नकारात्मक बात जुड़ी हुई है।

एक चौथाई से ज्यादा श्वेत डेमोक्रेट्स का मानना है कि अगर अश्वेत थोड़ी और अधिक मेहनत करें तो वे भी श्वेतों की बराबर सम्पन्न हो सकते हैं। पर जो मतदाता अभी तक अपने वोट के बारें में निश्चित नहीं हैं, उनमें से एक चौथाई का मानना है कि अश्वेत हिंसक होते हैं और कुछ का कहना था कि ये लोग शिकायतें ही करते रहते हैं।

कैलिफोर्निया के स्टानफोर्ड विश्वविद्यालय ने इस सर्वेक्षण को ऑनलाइन किया था। अध्ययन में कहा गया है कि शोधकर्ता के सामने बोलने की तुलना में लोग ऑनलाइन सर्वेक्षण में ज्यादा ईमानदार होते हैं।