Last Modified: पटना (भाषा) ,
सोमवार, 13 अप्रैल 2009 (16:23 IST)
राबड़ीदेवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
बिहार जद-यू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ीदेवी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मामला कथित तौर पर ललन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मद्देनजर दर्ज किया गया है।
मानहानि का मामला ललन के वकील बीएस दुबे ने धारा 499 तथा धारा 500 के तहत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एके झा की अदालत में पेश किया जिनके पास मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट का प्रभार भी है।
दुबे कहा कि विपक्ष की नेता राबड़ीदेवी द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग के मद्देनजर मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है जिससे जनता की नजर में शिकायतकर्ता की अच्छी छवि को नुकसान पहुँचा है।
उन्होंने कहा सारण संसदीय सीट के गरखा क्षेत्र में पाँच अप्रैल को एक चुनावी रैली के दौरान नुकसान पहुँचाने वाले आक्षेप से शिकायतकर्ता के नैतिक कद को ठेस पहुँची है।