गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. मनपसंद करियर
Written By ND

कहाँ से करें कॉस्मेटोलॉजी कोर्स?

कहाँ से करें कॉस्मेटोलॉजी कोर्स? -
ND
कॉस्मेटोलॉजी से संबंधित विभिन्न कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन-कौन-से हैं? -पूनम नागर, शहडोल
- सौंदर्य की देखभाल की कला एवं विज्ञान को कॉस्मेटोलॉजी कहते हैं। इससे संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं: ग्लोबल इंस्टीट्यूट, जनकपुरी, नई दिल्ली/ वीएलसीसी, सप्रू मार्ग, लखनऊ/ कॉस्मेटिक लेजर सेंटर हेल्थकेयर लिमिटेड नई दिल्ली।

भारतीय सेना में पंडित के रूप में धर्म शिक्षक कैसे बना जा सकता है? -ललित तिवारी, दमोह/ निखिल बेदरे, लांजी (बालाघाट)
- यदि आप पंडित के रूप में सेना में धर्म शिक्षक बनना चाहते हैं तो इस हेतु आपकी शैक्षणिक योग्यता संस्कृत में मध्यमा या हिन्दी में भूषण अथवा ग्रेजुएशन में मुख्य विषय संस्कृत या हिन्दी होना चाहिए। आयु सीमा 27 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। लिखित परीक्षा में 250-250 अंक के दो प्रश्नपत्र होते हैं। प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन का तथा द्वितीय प्रश्नपत्र संबंधित धर्म से जुड़े प्रश्नों का होता है। लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप सेना में धर्म शिक्षक बन जाएँगे।

मैं दृष्टिहीन हूँ। क्या मैं आईएएस की परीक्षा में बैठ सकता हूँ? -मनोज वर्मा, राजेगाँव (बालाघाट)
- दृष्टिहीन को सिविल सेवा परीक्षा में बैठने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। दृष्टिहीनों को विकलांग कोटे के तहत आरक्षण की सुविधा भी मिलती है। दृष्टिहीन उम्मीदवारों को परीक्षा अवधि में भी आधे घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है।

क्या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कॉस्ट अकाउंटेंट का कोर्स किया जा सकता है? -शुभम धोरसे, देवास
- दि इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने हाल ही में निर्णय लिया है कि अब कॉस्ट अकाउंटेंट के रजिस्ट्रेशन भी दसवीं पास करने के बाद हो सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार को कॉमन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट की तर्ज पर परीक्षा देना होगी।

पाँच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश में कहाँ उपलब्ध है? -अजहर अली, रायसेन
- बारहवीं के बाद पाँच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए आप भोपाल के विधि संस्थान या इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विधि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा-2008 की तैयारी के लिए किस मासिक पत्रिका से तैयारी मार्गदर्शन लिया जा सकता है? -प्रकाश तोमर, खरगोन/ अशोक कपूर, इंदौर
- मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा-2008 की सफल तैयारी हेतु मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान केंद्रित मासिक पत्रिका प्रतियोगिता निर्देशिका में दिए जा रहे मॉडल प्रश्नपत्रों से तैयारी मार्गदर्शन लिया जा सकता है।

मुझे कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करना है। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या निर्धारित है? -शांति प्रभा बाफना, भोपाल
- आप बारहवीं के बाद कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के फाउंडेशन कोर्स में बैठ सकती हैं या फिर स्नातक होने के बाद कंपनी सेक्रेटरी के इंटरमीडिएट कोर्स में बैठ सकती हैं।

मैं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से क्रिमिनोलॉजी एवं पुलिस प्रबंधन का कोर्स करना चाहता हूँ। कृपया कोर्स कराने वाले संस्थानों की जानकारी दें। -जगवीरसिंह, मुरैना
- डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में क्रिमिनोलॉजी एवं पुलिस प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इस पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित है।

आपदा प्रबंधन का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -कल्पना नेताम, रायपुर
- आपदा प्रबंधन का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट नई दिल्ली/ डिजास्टर मिरिगेशन इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद/ इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

बायो स्टेटिस्टिक्स के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है तथा इससे संबंधित कोर्स कहाँ उपलब्ध हैं? -ओम माहेश्वरी, मंदसौर
- बायो स्टेटिस्टिक्स के अंतर्गत डाटा कलेक्शन, डाटा मैनेजमेंट, डाटा एनालिसिस आदि का अध्ययन किया जाता है। इस कोर्स को विज्ञान (गणित) स्नातक कर सकते हैं। यह कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है : इंडियन स्टेटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली/ पुणे विश्वविद्यालय, पुणे/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई।

मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में मार्केटिंग मैनेजमेंट का पत्राचार पाठ्यक्रम उपलब्ध है? -जयप्रकाश द्विवेदी, नरसिंहपुर
- मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल में मार्केटिंग मैनेजमेंट का पत्राचार पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

बुजुर्गों की देखभाल (जेरियाट्रिक्स केयर) से संबंधित पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है? -सिमरन कौर छाबड़ा, इंदौर
- जेरियाट्रिक्स केयर से संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : राष्ट्रीय समाज सुरक्षा संस्थान, नई दिल्ली/ कोलकाता मेट्रोपोलिटन इंस्टीट्यूट ऑफ जेरियानोलॉजी, कोलकाता/ डॉ. रेड्डी हेरिटेज फाउंडेशन, हैदराबाद

- मैं बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहती हूँ। कृपया जानकारी दें। -रेणु महाना, श्योपुर
हपाँच साल के इस कोर्स हेतु शैक्षणिक योग्यता जीव विज्ञान के साथ बारहवीं है। यह कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर/ भारतीय दासन विश्वविद्यालय, तिरुचिरापल्ली/ पुणे विश्वविद्यालय, पुणे