• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 6 मई 2010 (14:22 IST)

प्रभावित नहीं होगी विनिवेश योजना-मोंटेक

प्रभावित नहीं होगी विनिवेश योजना-मोंटेक -
PTI
योजना आयोग ने कहा है कि सरकारी कंपनियों के अनुवर्ती सार्वनिक निर्गम (एफपीओ) में खुदरा निवेशकों की रुचि कम होने से विनिवेश योजना प्रभावित नहीं होगी।

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया ने यहाँ कहा आपके पास विनिवेश का स्थायी कार्यक्रम है। बाजार चढ़ते-गिरते रहेंगे। कुछ को खुदरा निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, कुछ को नहीं। मुझे लगता है कि आपके पास स्थायी नीति होना चाहिए।

अहलूवालिया ने कहा कि खुदरा निवेशकों ने इन पेशकशों में बहुत रुचि नहीं दिखाई है, लेकिन संस्थागत निवेशकों की प्रतिक्रिया अच्छी रही है। (भाषा)