देश को जरूरत है 400 हवाईअड्डों की
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को यहाँ कहा कि भारत में लोगों की जरूरत को देखते हुए कम से कम 400 हवाईअड्डे होने चाहिए।उन्होंने कहा कि उड्डयन उद्योग सालाना 18 फीसद (सीएजी) की दर से वृद्धि दर्ज कर रहा है और देश को अगले 10 साल में देश को 3,000 विमानों की जरूरत होगी।मंत्री ने कहा कि हमारा काम सिर्फ उड्डयन उद्योग के लिए बुनियादी ढाँचा तैयार करने से पूरा नहीं हो जाता। हमें सुरक्षित उड्डयन की जरूरत है। भारतीय उड्डयन उद्योग सुरक्षा की कीमत पर नहीं बढ़ेगा।पटेल यहाँ आज शुरू हुए पाँच दिन की अंतरराष्ट्रीय उड्डयन प्रदर्शनी और सम्मेलन ‘इंडिया एवियेशन-2010’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।पटेल ने उम्मीद जताई कि नवी मुंबई हवाई अड्डे के निर्माण का ठेका देने की प्रक्रिया साल भर में पूरी हो जाएगी। (भाषा)