• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

उद्धव बोले, शिवसेना बनी रहेगी राजग का हिस्सा

उद्धव ठाकरे
FILE
पणजी। गठबंधन की अटकलों के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन नहीं टूटेगा और 2014 के चुनाव में शिवसेना राजग का हिस्सा बनी रहकर ही चुनाव लड़ेगी।

यहां कला अकादमी में चल रहे मराठी फिल्म फेस्टिवल के मौके पर पहुंचे ठाकरे ने देर रात मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश की जनता कांग्रेस और संप्रग से तंग आ चुकी है और उन्हें यकीन है कि इस बार के चुनाव में राजग की ही जीत होगी।

उन्होंने 1989 के चुनाव को याद करते हुए कहा कि जदयू के राजग से अलग हो जाने से चुनाव पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हालांकि ठाकरे ने नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि अभी तक यह मामला उनके सामने नहीं आया है। (वार्ता)