• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

सिब्बल बोले, गरीब सब्‍जी खाता है, इसलिए बढ़ी महंगाई...

सिब्बल बोले, गरीब सब्‍जी खाता है, इसलिए बढ़ी महंगाई... -
नई दिल्‍ली। महंगाई से एक ओर जनता का हाल बेहाल है तो दूसर‍ी ओर चुनावी मौसम में भी नेता गरीबों और गरीबी का मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
FILE

एक हालिया बयान में देश के कानून मंत्री कपिल सिब्‍बल ने कहा कि पहले गरीब सूखी रोटी खाता था, अब वह सब्‍जी के साथ रोटी खा रहा है। इसलिए महंगाई बढ़ गई है।

सिब्बल ने कहा कि अब गरीब एक नहीं दो दो सब्‍जी खाता है। इसलिए सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। उन्‍होने सब्जियों और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ने के लिए गरीबों को ही जिम्‍मेदार ठहराया।

सिब्‍बल के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भी गरीबी को एक मानसिक अवस्‍था बता रहे हैं।

वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम ने बयान दिया था कि लोग 15 रुपए की पानी की बोतल तो खरीद ही लेते हैं लेकिन अगर अनाज की कीमत एक रुपए बढ़ा दी जाती है तो लोगों को समस्‍या आने लगत‍ी है