गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. लर्निंग जोन
  6. हैकर्स से कैसे रहें सावधान!
Written By ND

हैकर्स से कैसे रहें सावधान!

Social Networking Sites | हैकर्स से कैसे रहें सावधान!
ND

सोशल नेटवर्किंग साइट के दो लाख खातों को हैक करके हैकरों ने अपनी मंशा उजागर कर दी है। खाते हैक करने के बाद हैकर्स उस खातों का इस्तेमाल अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड में कर रहे हैं। अनुमान के मुताबिक राज्य में करीब 15 लाख फेसबुक यूजर्स हैं और इन खातों पर भी हैकरों की निगाह पड़ सकती है।

कुछ दिनों पहले ही रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट हैक कर ली गई थी। साइट को खोलने पर हैकर्स द्वारा लिखा गया था कि यह साइट हैक हो गई है। इसके कुछ दिन बाद हैकरों ने साइट को छोड़ दिया। हालांकि यह जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि इस साइट में क्या गोपनीय बातें थीं।

संभावना जताई जा रही है कि हैकर किसी जानकारी को गलत तरीके से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट शुभम साहू के मुताबिक अनवांटेड स्पैम एप्लीशन के जरिए हैकर्स आसानी से किसी भी अकाउंट को हैक कर सकते हैं। हैकर्स पहले किसी एप्लीकेशन का लिंक भेजता है और उस लिंक पर जैसे ही यूजर्स क्लिक करता है पासवर्ड की जानकारी उन तक पहुंच जाती है। खाता हैक होने के बाद इसका उपयोग हैकर्स गलत तरीके से कर सकता है।

ND
बताया जा रहा है कि हैक होने वाले सबसे ज्यादा अकाउंट बेंगलुरू के हैं। इन अकाउंट को हैक करने के बाद हैकरों ने एक ऐसा लिंक या फिर वीडियो, फोटो खातों में छोड़ना शुरू कर दिया है जिसे क्लिक करने वाले के प्रोफाइल में भी वह लिंक आ जाता है। इस तरह यह सिलसिला दिन-ब-दिन दूसरे खातों में बढ़ता चला जा रहा है। अंदेशा जाहिर की जा रही है कि यह काम विदेशी हैकरों का हो सकता है। इससे पहले भी कई वेबसाइट व ई-मेल अकाउंट्स हैक होने के पीछे पाकिस्तानी हैकरों के हाथ होने की बात सामने आ चुकी है।

हैकर्स से कैसे बचें?

- अनवांटेड एप्लीकेशन को क्लिक न करें।
- कोई एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लिंक भेज रहा है तो उस एप्लीकेशन को भूल कर एड न करें।
- साइटों पर फ्री में मिलने वाले वायरस या फिर सॉफ्टवेयर लोड न करें।
- किसी के खाते में अश्लील फोटो या वीडियो है तो उसे नहीं खोलें।
- अपने पासवर्ड को गोपनीय रखें व खाता खोलने के लिए साइबर कैफे के इस्तेमाल से बचें।