• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

मस्जिदों को आतंकवादी संगठन करार दिया

मस्जिदों को आतंकवादी संगठन करार दिया -
FILE
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क पुलिस ने यहां की सभी मस्जिदों को गोपनीय रूप से आतंकवादी संगठन करार दिया है। किसी मस्जिद को आतंकी संगठन करार दिए जाने का मतलब यह है कि इसमें नमाज पढ़ने वाला कोई भी शख्स जांच और निगरानी के जद में आ सकता है

ऐसा करने से पुलिस को मस्जिदों में होने वाली तकरीरों (धार्मिक संबोधन) को रिकॉर्ड करने और इमामों की जासूसी करने की छूट मिल जाएगी। यही नहीं, वे सबूत के अभाव में भी ऐसा कर सकेंगे।

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद से न्यूयॉर्क पुलिस ने मस्जिदों को लेकर कम से कम 11 स्थानों पर आतंकवाद से जुड़ी जांच की है। ऐसी जांच को ‘टेररिज्म इंटरप्राइजेज इन्वेस्टीगेशन’ नाम दिया गया है।

किसी मस्जिद को आतंकी संगठन करार दिए जाने का मतलब यह है कि इसमें नमाज पढ़ने वाला कोई भी शख्स जांच और निगरानी के जद में आ सकता है। इस पूरे मामले पर न्यूयॉर्क पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। (भाषा)