• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पलक्कड़ (केरल) , बुधवार, 27 नवंबर 2013 (18:25 IST)

मोदी साध रहे हैं औद्योगिक घरानों के हित-माकपा

विधानसभा चुनाव 2013
FILE
पलक्कड़ (केरल)। माकपा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बड़े औद्योगिक घरानों का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है क्योंकि उन्होंने संकेत दिया है कि सत्ता में आने के बाद वे उनके हित बेहतर ढंग से साधेंगे।

माकपा की केरल इकाई के तीन दिन के अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि वामपंथी पार्टियों का उद्देश्य कांग्रेस और भाजपा का विरोध करना है, क्योंकि अकेले उसके पास ही इस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए विश्वसनीयता और जनविश्वास है।

करात ने कहा, नरेन्द्र मोदी एक ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिन्हें देश के तमाम बड़े निगमों और व्यापारिक घरानों का अभूतपूर्व समर्थन हासिल है, यह संकेत करता है कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा निगमों का ज्यादा अच्छी सेवक है।

उन्होंने कहा कि मोदी नीत भाजपा से एक अन्य खतरा यह है कि यह हिंदुत्व सांप्रदायिक एजेंडा कार्यान्वित करना चाहती है। उन्होंने कहा, हमने पिछले एक साल में देखा कि देशभर में तनाव और सांप्रदायिक झड़प शुरू करने के लिए एक सुव्यवस्थित सांप्रदायिक अभियान चलाया गया। (भाषा)