मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मोदी ने चौहान, वसुंधरा को दी बधाई

मोदी ने चौहान, वसुंधरा को दी बधाई -
FILE
अहमदाबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी की बढ़त पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल की कमान संभाले वसुंधरा राजे को बधाई दी है।

दोनों राज्यों के मतगणना रुझान पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के नेताओं को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने चार राज्यों के चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ और दिल्ली पर रुझान अभी एकदम स्पष्ट नहीं होने के चलते उन्होंने इन दोनों राज्यों पर कुछ नहीं कहा है।

मोदी ने ट्वीट किया, शिवराज जी को फोन कर मध्यप्रदेश चुनावों में भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, वसुंधरा जी से बात हुई और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी।

उम्मीद है कि पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मोदी दिल्ली जाएंगे। राज्य भाजपा के सूत्रों ने कहा, गुजरात के मुख्यमंत्री पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली जाएंगे। (भाषा)