रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 8 दिसंबर 2013 (17:21 IST)

भाजपा को मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला-राजनाथसिंह

भाजपा को मोदी की लोकप्रियता का लाभ मिला-राजनाथसिंह -
FILE
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद रविवार को कहा कि भगवा पार्टी को प्रधानंमत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और चुनाव प्रचार का बहुत का फायदा मिला।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान, राजस्थान में वसुंधरा राजे, दिल्ली में डॉ. हर्षवर्धन और छत्तीसगढ़ में रमनसिंह की लोकप्रियता का पूरा-पूरा फायदा पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिला। राजनाथ ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान एक बार फिर मध्यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री बनेंगे।

राजनाथसिंह ने कहा कि नई सरकार के गठन के लिए मध्यप्रदेश में सुषमा स्वराज, राजीव प्रताप रूड़ी और अनंत कुमार, राजस्थान में अरुण जेटली, अमित शाह और कप्तानसिंह सोलंकी, छत्तीसगढ़ में वेंकया नायडू, जेपी नड्‍डा और धर्मेन्द्र प्रधान तथा दिल्ली में नितिन गडकरी और थावरचंद गहलोत ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहेंगे।