• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2013 (20:09 IST)

नरेन्द्र मोदी : 2014 भाग्यशाली रहेगा

-अशोक पंवार

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
आज के सबसे अधिक चर्चित नेता नरेन्द्र मोदी ही है। भाजपा ने उनके नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव की कमान सौंप दी है।

लेकिन इस समय भाजपा में सबसे अधिक मुश्किलों का सामना कोई कर रहा है तो वह सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही हैं। इसका एक कारण उनका वृश्चिक राशि व लग्न का होना भी है। वृश्चिक राशि वाले वैसे भी स्पष्टवक्ता होते हैं।

आज चाटुकारिता का जमाना है, जो वह नहीं करते। (मैंने पूर्व में भविष्यवाणी की थी ‍कि वह फिर चुनाव जीतेंगे सो गुजरात में विजयी हुए एवं 2014 में प्रधानमंत्री के योग है, सो अभी से स्पष्ट दिख रहा है)।

अभी उनके सबसे ज्यादा चर्चित व मुश्किलों में पड़ने का कारण गुरु व शनि को जाता है। शनि सूर्य की राशि सिंह में होकर दशम राजनीति भाव में है व वर्तमान में उच्च का होकर द्वादश भाव में है। लेकिन चतुर्थ भाव व तृतीय भाव का स्वामी होने से जनता के बीच प्रसिद्धि को बनाए हुए है।

पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। लेकिन गुरु पंचम भाव (विद्या) का स्वामी कहीं ना कहीं गोचर से अष्टम भ्रमण करने के कारण परेशानियों में भी डालेगा। गुरु वक्री होकर चतुर्थ भाव में कुंभ का है।

आगामी 2014 में लोकसभा के चुनाव होंगे। उस समयावधि में गुरु की स्थिति उच्च की होगी। आपकी पत्रिका में पंचमेश व वाणी भाव का स्वामी, नवम (भाग्य) से गोचर भ्रमण करने से भाग्यशाली बनाएगा व निश्चित ही आपके नेतृत्व में कोई चमत्कार की उम्मीद रहेगी।

चुनाव के समय चन्द्र भाग्य की महादशा चलेगी और गुरु चन्द्र की राशि कर्क से भ्रमण करेगा जो उच्च का होगा। वाणी का प्रभाव बढ़ेगा व चुनावी समर में ‍निश्चित विजय दिलागा।

मोदी को पुखराज के साथ मोती पहनना लाभकारी रहेगा।