• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 5 अगस्त 2011 (19:13 IST)

सोना 24350 की नई ऊंचाई पर

चांदी 3100 रुपए लुड़की

सोना 24350 की नई ऊंचाई पर -
मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के भाव 70 रुपए की तेजी के साथ 24350 रुपए प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गए।

वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 3100 रुपए लुढ़क कर 58600 रुपए किलो बोले गए। चांदी सिक्का के भाव 3000 रुपए की गिरावट के साथ 63500 से 64000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए।

अमेरिका तथा यूरोप में ऋण संकट गहराने के बीच विदेशों में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1654.35 डॉलर प्रति औंस हो गए। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।

बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह वालों की मांग बढ़ने और लुढ़कते शेयर बाजार से धन निकाल कर निवेशकों ने सोने में निवेश किया। जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया।

सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 70 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 24350 रुपए और 24230 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 19300 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव 3100 रुपए की गिरावट के साथ 58600 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2935 रुपए की हानि के साथ 58 795 रुपए किलो बंद हुए। (भाषा)